स्वास्थ्य : अगर आप अपने तोंद से परेशान है और लाख उपाय करने के बाद भी आप अपने पेट की चर्बी (Belly Fat) कम नहीं कर पा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे आजमा कर आप अपने लटके पेट को कम कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप जो भी उपाय आजमाएं, उसमें रेगुलैरिटी रखें. सिर्फ दो दिनों में आपको भले ही रिजल्ट न दिखे, लेकिन रोजाना इसकी आदत डालने पर उपाय अपना असर दिखाने लगता है. जानिये कौन से टिप्स आजमा कर आप अपने बढते पेट को कंट्रोल कर सकते हैं :
1.) अगर आप अपने डाइट से पूरी तरह ट्रांस फैट को कट कर दें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है। यह पैकेज्ड फूड में काफी पाया जाता है। इस तरह अगर आप बाजार में मिलने वाले इन फूड को बिल्कुल ही खाना छोड़ दें तो कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगेगा। प्रयास करें कि अपने डाइट में कम से कम कार्बन का इस्तेमाल करें।
2.) अपने डाइट में अधिक से अधिक प्रोटीन को शामिल करें। यह पेट को भरा रखता है, भूख कम करता है, मेटाबॉलिज्म को हाई करता है, मसलमास को रिटेन करता है। शोधों में पाया गया है कि अधिक प्रोटीन का सेवन करने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। इसलिए हाई प्रोटीन रिच फूड को डाइट में शामिल करें और मीठी चीजों को खाने से बचें।
3.) प्रयास करें कि आप बेहतर तरीके से अपने स्ट्रेस लेवल को डायवर्ट कर पाएं। दरअसल, अधिक स्ट्रेस एक खास तरह के हार्मोन को रिलीज करता है जो भूख बढ़ाता है। महिलाओं में ये हार्मोन अधिक एक्टिव होता है। इसलिए आप योगा मेडिटेशन का अभ्यास करें।
4.) अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं तो कार्डियो एक्सरसाइज करें जिसमें आपकी कैलरी बर्न हो। इसके साथ आप स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और वेट ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। शोधों में पाया गया है कि इन तीनों को कॉम्बिनेशन शरीर, खासतौर पर बेली फैट को बर्न करने में काफी कारगर होता है।
5.) आप अपने डाइट में अधिक से अधिक सोबर फाइबर को शामिल करें। यह आपके पेट को भरा रखने में मदद करेगा और आपको फूड क्रेविंग नहीं होगी इस तरह ये फैट को बर्न करने में मदद कर सकता है।
ये सरल उपाय भी आजमा सकते है :
1. गर्म पानी पिएं :
सर्दी के मौसम में गर्म पानी पीने की आदत डालें। ये न केवल आपको सर्दी जुकाम जैसी परेशानियों से बचाएगा, बल्कि आपकी चर्बी भी कम करेगा। सुबह दूध वाली चाय की जगह गर्म उबला हुआ पानी पीएं। इससे आपका पाचन तंत्र भी ठीक रहेगा। गर्म पानी आपके शरीर पर दो सप्ताह के भीतर असर दिखाना शुरू कर देगा।
2. नमक-चीनी का सेवन कम करें :
चीनी से बनी चीजें खाने से मोटापा बढता है और नमक में भी सोडियम होता है, जो मोटापे की वजह बन सकता है। कई अध्ययन रिपोर्ट में यह दोवा किया गया है कि चीनी युक्त खाद्य पदार्थों के अलावा, अत्यधिक नमक का सेवन भी मोटापे का कारण बनता है.।
3. जल्दी-जल्दी खाने की आदत छोड़ें :
खासकर सर्दियों में बार-बार कुछ खाने का मन होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि ऐसा भूख लगने पर ही हो, कई बार शरीर में पानी की कमी होने पर भी ऐसा महसूस होता है, इसलिये जब भी कुछ खाने का मन हो, पानी पी लें, पानी पीने के बाद भी अगर आपको भूख महसूस हो रही है तो खाएं।
4. फाइबर युक्त डाइट खाएं :
खाने में फाइबर आपके पाचन को ठीक रखता है, जिसकी वजह से मोटापा नहीं बढता और एसिडिटी पर भी कंट्रोल रहता है, इसलिये खाने में सीरियल फूड्स को शामिल जरूर करें। बिस्किट और मैदा से बनी चीजों से दूरी बना लें, क्योंकि इससे भी मोटापा बढता है।
5. एक्सरसाइज करें :
सबसे आखिरी में, मगर सबसे महत्वपूर्ण है कि आप नियमित रूप से व्यायाम करें, बेली फैट कम करने के लिये व्यायाम जरूरी है, ऐसे एक्सर्साइज का चुनाव करें जो आपकी कमर और बेली पर फोकस्ड हो।