क्रिकेट : इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है। इससे पहले 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड विजयी रही थी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं अंतिम मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर होगा।
विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान 3 सितंबर, रविवार को होने जा रहा है? दरअसल, विश्व कप में भाग ले रहे देशों को 5 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय टीम की लिस्ट आईसीसी को भेजना है। खबर है कि शनिवार रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। अब किसी भी समय इसकी घोषणा की जा सकती है।
भारतीय टीम अभी श्रीलंका में है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर शनिवार को अचानक कैंडी पहुंचे। यहां कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था। बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता की कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम फाइनल कर ली गई है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी खेलेंगे वर्ल्ड कप :
- टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को भी टीम में जगह मिली है।
- रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। ईशान किशन और केएल राहुल विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह मिली है। चयन समिति और टीम प्रबंधन का मानना है कि बल्लेबाजी में गहराई होना चाहिए। यही कारण है कि ऑलराउंडर को तवज्जो दी गई है।
- गेंदबाजी की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर रहेगा। स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है।
भारत की संभावित विश्व कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
शेड्यूल जारी करने में क्यों हो रही है देरी?
वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा अक्सर एक साल पहले ही कर दी जाती है, लेकिन इस बार आईसीसी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और भारत सरकार की ओर से टैक्स में मिलने वाली छूट को समझने का इंतज़ार कर रहा है, आईसीसी और बीसीसीआई के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, 2016 से 2023 तक तीन टूर्नामेंटों के लिए कर छूट का वादा किया गया था। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करें तो उन्होंने 2013 के बाद से किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत दौरा नहीं किया है, बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट किया गया कि उनके वीजा को भारत सरकार मंजूरी देगी।
खबर के मुताबिक, विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। वहीं, बीसीसीआई वॉर्मअप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तय कर सकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच खिताब के लिए कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मैच 46 दिन तक चलेंगे।
आज तक भारत जीत चूका है दो वर्ल्ड कप :
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने दो बार ये खिताब अपने नाम किया है, जबकि एक बार टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था, जबकि दूसरी बार ये कमाल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हुआ। 1996 का वर्ल्ड कप अपने नाम करते हुये भारत थोड़ा ही चूका था। वहीं, भारत ने 2007 में धोनी की ही कप्तानी में टी20 विश्वकप का उद्घाटन संस्करण जीता था। वह 20-20 ओवर का खेला गया था। साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 विश्वकप में भारत, पाकिस्तान को हराकर विश्व चैंपियन बना था।