रायपुर : राजधानी की रहने वाली रूपल ओगरे मुंबई में इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत थी, इंडियन एयरलाइंस की एयर हाेस्टेस की मुंबई में संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार एयर हाेस्टेस रायपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स के फ्लैट के वाशरूम में एयर हाेस्टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर हाेस्टेस की गला काटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस की कार्यवाही जारी है,जानकारी के अनुसार इंडियन एयरलाइंस की एयर हाेस्टेस रूपल ओगरे की मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। एयर हाेस्टेस रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी।