जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर ED का छापा, इस मुद्दे से जुड़े है तार….।

रायपुर : राजधानी मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उल्टा लटका देने वाले बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक ED और IT आपकी है। उल्टा लटकाओ या सीधा। उन्होंने कहा कि वे जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे। इधर छत्तीसगढ़ में लगातार ED की दबिश देखने को मिल रही है। प्रदेश में बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर ED लगातार छापा मार कार्यवाही कर रही है। आज ED की टीम ने हॉस्पिटल संचालक के यहां छापा मारा है। देवेंद्रनगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल और उसके संचालक डॉ. एआर दल्ला के घर पर दबिश दी है। CRPF फोर्स के साथ ED की टीम घर में घुसी और परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए है। हालांकि इस जांच की देर रात तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।पता चला है कि जांच के दौरान काफी मात्रा में नगद और जेवरात मिला है। इसके अलावा कई दस्तावेज भी ED की टीम द्वारा जब्त किए गए हैं। डॉ दल्ला के निवास के सामने ही उनका अस्पताल भी संचालित है। मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग और हवाला की जांच के दौरान ED को डॉ. दल्ला का लिंक मिला है। इसके बाद टीम जांच के लिए अस्पताल और घर पहुंची है। उनके हवाला कनेक्शन की भी जांच जारी है। उनके घर पर ED की पूछताछ जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले रैकेट तक पहुंचने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इससे जुड़े हुए देशभर के विभिन्न राज्यों में सट्टा खिलाने वालों और इसके सरगना तक पहुंचने योजना बनाई गई है। बताया जाता है कि इस मामले की जांच के दौरान लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सट्टा खिलानों वालों के मददगारों और उससे लाभांवित होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं दबाव बढ़ने पर वह दूसरे राज्यों के सुरक्षित ठिकानों में जाकर कारोबार चला रहे है। इन सभी के महादेव ऐप के साथ ही अन्ना रेड्डी और क्लासिक 99 डॉट कॉम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों से तार जुड़े हुए है।

यह छापा मार कार्यवाही किस सिलसिले में हो रही है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ED की जांच और छापा मार कार्यवाही चल रही है। अभी एजेंसी के कोई भी सूत्र इस पर टिप्पणी करने को उपलब्ध नहीं हुए हैं। डॉ दल्ला एक वक़्त राज्य सिकलसेल संस्थान में भी सक्रिय थे डी एम एफ की राशि सिकलसेल संस्थान में भी उपयोग की गई है। ED इन दिनों डीएमएफ घोटाले की भी जांच कर रही है। दूसरी ओर, रविवार रात ED की टीम दुर्ग और रायगढ़ भी पहुंची है। जहां भी दो जगहों पर छापा मारा गया है। इन जगहों से दस्तावेज भी जब्त किए जाने की खबर मिली हैं।
कोरबा में 03 दफ्तरों पर छापा, दस्तावेज जब्त :

छापामार कार्यवाही से पहले ED ने डीएमएफ की जांच शुरू की है। जिसमें रायपुर जेल में बंद आईएएस रानू साहू से लंबी पूछताछ के बाद ED की टीम शुक्रवार-शनिवार को कोरबा पहुंची। वहां कलेक्टोरेट की अलग-अलग शाखा में जांच की गई।
खनिज, आदिम जाति विभाग और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए है। वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की गई हैं। ED की टीम कोरबा के बाद रायगढ़ के लिए रवाना होगी। ED ने सरकार से 33 जिलों में डीएमएफ के तहत हुए काम की जानकारी ली है। ED की टीमें लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है।

इधर मुख्यमंत्री ने क्या कहा :

मुख्यमंत्री ने कहा, महादेव सट्टा ऐप वालों पर कार्यवाही हमने की। पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं, जीएसटी लगा रहे हैं। महादेव ऐप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार। गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे हैं तो कारण क्या है। उन्होंने कहा, मनसुख मांडविया जी कार्यालय आए फिर गुजरात जाकर आए। यहां उनकी जुबान भी बिगड़ रही है। रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं। इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के भ्रष्टाचारियों को उल्टा टांग देंगे वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, मतलब गुंडागर्दी करेंगे। ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ। जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे। जब पैसे नहीं मिले तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को मामला दे दो।