रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष चुनाव को लेकर गहमा-गहमी है, जहाँ भाजपा की पहली सूची जारी हो गई है, कांग्रेस की सूची को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन समेत पार्टी के सभी सीनियर नेताओं ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर मंथन पूरा कर लिया गया है। एक या दो दिन में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, जिन सीटों पर मंथन किया है उसमें सिंगल नाम हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 35 नाम हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इन सभी 35 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम हैं। इस लिस्ट को लेकर अजय माकन में पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे। पार्टी हाई कमान से चर्चा के बाद लिस्ट घोषित की जा सकती है।
सीएम हाउस में शुक्रवार देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट के बाद प्रत्याशियों के चयन में बदलाव किए जा सकते हैं। इसलिए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक तक अंतिम सूची के लिए अभी इंतजार करना होगा।
लगभग 35 नामों पर लगी मुहर :
कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के चयन के लिए एक प्रारूप तैयार किया था। जिन 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं वो इसी प्रारूप के तहत किए गए हैं। अब इस लिस्ट पर आखिरी फैसला पार्टी हाई कमान करेगा, लिस्ट को हाई कमान को भेज दिया गया है, ये सिंगल नाम लगभग फाईनल होंगे। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन को इन सभी 35 विधानसभा सीटों में सिंगल नाम की लिस्ट सौंप गई है।
इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर इन सभी 35 विधानसभा सीटों में इसकी क्या भूमिका होगी उसे लेकर भी योजना बनाई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट के साथ-साथ विधानसभावार स्थानीय नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा रही है। टिकट वितरण के साथ-साथ नाराजगियों को भी किस तरह से दूर रखना है उसे पर भी कमेटी विचार कर रही है। कांग्रेस के पास सत्ता में पुनः वापसी को लेकर कड़ी टक्कर है, जहाँ सीशी टक्कर भाजपा से है, वहीँ वोट काटने के लिये आप और जकांछ भी अपना अस्तित्व बनाने के लिये खड़ी है।
इन 35 सीटों पर हैं सिंगल नाम :
जिन 35 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम पर पहली लिस्ट में मुहर लगने वाली है। उनमें पाटन-भूपेश बघेल, कोरबा- जयसिंह अग्रवाल, कवर्धा- मोहम्मद अकबर, साजा- रविंद्र चौबे, दुर्ग ग्रामीण- ताम्रध्वज साहू, कोंटा- कवासी लखमा, अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव, डोंडीलोहरा- अनिला भेड़िया, कोंडागांव- मोहन मरकाम, खरसिया- उमेश पटेल, सक्ति- चरण दास महंत, आरंग- शिव डेहरिया, राजिम- अमितेश शुक्ल, रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय, सीतापुर- अमरजीत भगत, अभनपुर- धनेंद्र साहू के नाम शामिल हैं। ये सभी नाम लगभग तय माने जा रहे है।
यहां छानबीन समिति की रिपोर्ट और ब्लॉक स्तर के पैनल पर भी काफी चर्चा हुई। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि 12 सितम्बर को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि पहली लिस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। 18 सितम्बर के बाद ही पहली लिस्ट जारी हो पाएगी।