साली की इस बात पर जीजा ने कर दी जमकर पिटाई, आरोपी जीजा के खिलाफ FIR दर्ज।

रायपुर : खम्हारडीह के रहने वाले कृष्णा पात्रों ने अपनी साली की कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी। इसकी वजह साली का जीजा को फोन पर बहन के साथ घरेलू हिंसा न करने के लिए कहना था। ये बात जीजा को बेहद नागवार गुजरी और उसने साली को ही पीट दिया। रायपुर के अनुपम नगर की रहने वाली लक्ष्मी राव (साली) ने पुलिस को बताया कि 21 सितंबर को उसकी बहन ने पति कृष्णा पात्रों से झगड़े की बात बताई थी। जिसके बाद लक्ष्मी ने अपने जीजा कृष्णा पात्रो को फोन कर उसे ऐसा करने के लिए मना किया था। इस बात से आरोपी को बहुत गुस्सा आ गया और वो फौरन अपनी साली के घर जा धमका।

पीड़ित लक्ष्मी राव मंदिर में सेवा करती है पीड़िता :

पीड़ित लक्ष्मी राव अपने परिवार के साथ पास ही मौजूद गणेश मंदिर में सेवा करती हैं। जहाँ वो दोपहर करीब 2:30 बजे मंदिर में बैठी ही थी कि आरोपी ने वहां पहुंचकर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी का कहना था कि वो पति-पत्नी के बीच में क्यों आ रही है, उसका क्या लेना देना।

मारपीट में पीड़िता की आंख और पीठ पर चोटें आई हैं। भीड़ जमा होने के डर से जीजा मौके से भाग निकला। पीड़िता ने देर शाम इसकी शिकायत खम्हारडीह थाने में दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये बात भी सामने आ रही है की आरोपी जीजा कृष्णा पात्रो माली का काम करता है। कृष्णा पात्रो की पत्नी और साली दोनों उसके साथ बदसलूकी करती हैं। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। अभी जीजा पर मारपीट का आरोप है, जिसमें पुलिस उस पर कार्यवाही करेगी।