जतिन लखमानी ने अपनी मंगेतर युवती से किया अप्राकृतिक कृत्य, शिकायत पर पुलिस ने किया अपराध दर्ज।

रायपुर : राजधानी के रहने वाले जतिन लखमानी की सगाई बिलासपुर की युवती से तय हुई थी, शादी से पहले ही युवती से जतिन लखमानी ने अप्राकृतिक कृत्य किया। युवती ने इस मामले को लेकर परिजनों को बताया और इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक बिलासपुर की 29 साल की युवती का रायपुर के जतिन लखमानी से मंगनी हुई थी। इसके बाद 5 सितंबर को जतिन ने युवती को घूमने के लिए रायपुर बुलाया। इसके बाद होटल बेबीलॉन कैपिटल में ले गया। वहां कोल्डड्रींक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद युवती से आप्राकृतिक किया। आरोपी ने युवती से रात भर में कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है, इस घटना से युवती और परिजन सकते में है।