कोरबा : जगह – जगह बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि किसी से भी मारपीट करने और चाकू चलाने में ये बिलकुल नहीं सोचते, अराजक तत्वों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। आए दिन उनके द्वारा किसी न किसी के साथ मारपीट की जा रही है। ऐसी ही एक घटना बीती रात कोतवाली थानांतर्गत पुराना बस स्टैंड में हुई जहां आनंद रायकवार नामक व्यक्ति के साथ चार लोगों ने जमकर मारपीट की। सामाजिक कार्यकर्ता आंनद रैकवार ने शराब के नशे में धुत युवको को बस स्टैंड में कार्यक्रम के दौरान गाली – गलौज और हुल्लड़बाजी करने से मना किया बस इतने में जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडयो अब सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
आनंद का उपचार अस्पताल में चल रहा है वहीं कोतवाली पुलिस थाना पुलिस से शिकायत की गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निजी अस्पताल में समाजसेवी आनंद रायकवार भर्ती हैं। बीती रात पुराना बस स्टैंड में चार युवकों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। शराब के नशे में धुत्त युवकों ने इन्हें अधमरा होने तक पीटा। पीड़ित की हालत गंभीर है। इस घटना को वहां उपस्थित लोग भीड़ लगाकर देखने लगे, लेकिन किसी ने बीच – बचाव की कोशिश नहीं की।
आनंद बस में सामान छोड़ने बस स्टैंड पहुंचे थे जहां विवाद हुआ जिसके बाद युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं युवक आनंद को आग की भट्टी में डालने जा रहे थे लेकिन उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। नहीं तो वे बड़े हादसे के शिकार हो जाते। घायल के छोटे भाई ने बताया,कि युवकों ने उनके बड़े भाई के गले की चैन लूट ली है साथ ही बाइक को भी छीनने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस की माने तो मामले में तत्काल में 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं घायल की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।