रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जमीन को बेचने के नाम पर पैसा उगाही का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित विजय जीवन अनमोल गिफ्ट ने माचिस मीडिया को बताया कि ए.वी. गिफ्ट के संचालक गुरमुख चंदनानी और उनके पुत्र ने व्यक्तिगत जरूरत बताते हुये उनसे लगभग 8 लाख रूपये की राशि ली थी जिसकी एवज में उन्होंने कहा था कि उनकी एक जमीन ग्राम नरदहा, रायपुर स्थित है, उसे उक्त रकम के बदले उनके नाम पर रजिस्ट्री करवा देंगे, अभी उन्हें रकम की सख्त जरूरत है कहा था। यह राशि विजय ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से लेकर आरोपियों को दी थी। पैसे का लेनदेन वर्ष 2017 में हुआ था। वर्ष 2018 में जब विजय जीवन ने उन्हें कहा कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवा दी जाये अथवा रकम उन्हें लौटा दी जाये तो आरोपी उन्हें घुमाने लगे।
जब प्रार्थी को शंका हुई तो उन्होंने उक्त जमीन की जानकारी निकालना शुरू करवाया तो उसमें पता चला कि आरोपियों द्वारा बताई गई जमीन उनकी नहीं है, जिसको लेकर पीड़ित ने उनसे अपने रुपये लगातार वापस मांगे और उनको कहा कि किसी और की जमीन को आप अपना बताकर धोखाधड़ी कर रहे हो, और मेरे द्वारा बार – बार रकम वापस मांगने पर उन्होंने मुझे आश्वस्त किया की नयापारा में उनकी जो दुकान है वो उसे बेचकर पैसा चूका देंगे, तब मुझे शांत करने के लिये उसकी एवज में उन लोगों ने दो – दो लाख के चार चेक दिये, जो मेरे द्वारा बैंक में लगाने पर अनादरित हो गये, बाद में पता चला की उक्त दुकान को भी उन्होंने बेच दिया है और उसके बाद उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिये, और जब मैंने उसके बाद फिर से पैसे मांगे तो उन्होंने बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया और कहा की आप न्यायालय चले जाओ वहीँ जाकर शिकायत कर दो, यह घटना 2020 की है, और आज तक मुझे ना जमीन मिल पाई है और ना ही मुझे पैसे मिल पाये है। पीड़ित विजय जीवन ने अपनी यह व्यथा माचिस मीडिया को बताई, और आगे बताया की उक्त मामले को लेकर उन्होंने गोलबाजार थाना में अपनी शिकायत भी दर्ज करवा दी है, जिसको लेकर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।