ढोल बजाने पर पड़ोसियों ने युवक के सीने में मार दिया चाकू, बचाने आए भाईयों पर भी किया हमला, यहाँ हुई ये घटना….।

बिलासपुर : शोभायात्रा अथवा झांकी में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश घटनाओं को अंजाम दे देते है, जिससे किसी की जान भी चली जाती है। गणेश विसर्जन के बाद लौट रहे युवकों पर मोहल्ले में ही रहने वाले पड़ोसियों ने चाकू से हमला कर दिया। सीने और गले में चाकू के वार से दो युवक को गंभीर चोटे आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद महिला ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तिफरा के कुंदरापारा में रहने वाली कल्पना तिवारी विधि महाविद्यालय में बुक लिफ्टर हैं। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के बच्चे रविवार की शाम गणेश विसर्जन के लिए गए थे। भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद बच्चे घर के सामने ढोल बजा रहे थे। शाम सात बजे के करीब मोहल्ले में ही रहने वाला कल्लू यादव वहां पर आया। उसने शोर करने की बात कहते हुए बच्चों से गाली-गलौज की, जिससे बच्चे घबरा गये।

मना करने पर वह अपने घर से सुरेश यादव, अनिस यादव और आयुष को बुला लाया। उन्होंने कल्पना के बेटे अभय तिवारी से मारपीट की। इसी बीच सुरेश ने अभय के सीने में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में खून से लथपथ अभय वहीं पर गिर गया। इसे देख अभय का भाई संस्कार और आयुष तिवारी बीच-बचाव करने गए। बचाने आए संस्कार के गले पर भी सुरेश ने चाकू से वार कर दिया। साथ ही आयुष तिवारी की भी पिटाई की। मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना से मोहल्ले वासी आक्रोशित है और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।