गुरदासपुर(पंजाब): पंजाब के गुरदासपुर में एक दर्दनाक खबर आई है. यहां एक स्टंटमैन की मौत स्टंट करने के दौरान हुई है. दरअसल पंजाब के स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह एक ग्रामीण खेल मेले के दौरान जोखिम भरा स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत ट्रैकटर से कुचलकर हो गई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है।
जानकारी के अनुसार के 29 साल के सुखमनदीप की शनिवार को जिले के फतेहगढ़ चुरियन निर्वाचन क्षेत्र के तहत सरचूर गांव में स्टंट करते समय मौत हो गई. घटना के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुखमनदीप ने एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की।
देखा जा सकता है कि सुखमनदीप ट्रैक्टर के दो पहियों पर खड़े होकर और उसके इंजन को घुमाते हुए उस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनका दूसरा पैर ट्रैक्टर के पहिये में आ गया. इसके बाद वह नीचे गिर गए और ट्रैक्टर के नीचे आ गए. फिर उनके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान गुरमुख सिंह ने सुखमनदीप के परिचितों का हवाला देते हुए कहा ‘कुछ लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह बुरी तरह कुचल चुके थे और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुखद घटना के बाद मेला रद्द कर दिया गया.’ गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि यह घटना एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बटाला के थाठे गांव के रहने वाले सुखमनदीप के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी और एक सात साल का बेटा है. उनके पिता निरवैर सिंह, थाठे के नंबरदार हैं और उनकी पत्नी पंजाब पुलिस में कर्मचारी हैं।