कोच्चि में प्रार्थना सभा में ब्लास्ट के आरोपी मार्टिन पर पड़ोसियों का हैरान करने वाला खुलासा, बोले….।

कोच्चि (केरल) : केरल के कोच्चि में ईसाई प्रार्थना सभा में बम ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट के बाद से हर कोई परेशान है। यह बम धानके एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इन धमाकों की आवाज ने थम्मनम क्षेत्र के लोगों को हिलाकर रख दिया है। कोच्चि ब्लास्ट का आरोपी डोमिनिक मार्टिन थम्मनम क्षेत्र में ही रहता था।

थम्मनम क्षेत्र के लोगों ने यह सुना कि डोमिनिक मार्टिन ने कोच्चि बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है तो सब चौंक गए। उनको एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ कि इतना शांत और मृदुल भाषी व्यक्ति कैसे प्रार्थना सभा में लोगों को मार सकता है। मार्टिन तीन लोगों की मौत का जिम्मेदार है। 50 से ज्यादा लोग हमले में घायल हुए हैं।

केरल में ईसाइयों की एक सभा में कल जोरदार ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 35 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कन्वेंशन सेंटर यहोवा की प्रार्थना चल रही थी।

पुलिस को फोन कर मांगी मदद :

ब्लास्ट के संबंध में केरल पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 9 बजे विस्फोट के बाद पुलिस के पास मदद के लिए फोन आने लगा था. तुरंत पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. विस्फोट के बाद पुलिस की मदद के लिए सैकड़ों लोग जुट गए थे. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं.

पड़ोसियों ने किया ये खुलासा :

मार्टिन के मकान मालिक जलील ने कहा कि मार्टिन पिछले पांच से साल से उनके मकान में रह रहा था। वह काफी मिलनसार था। उसने कभी किराया देने में देरी नहीं की। उसने बिना कहे किराए में 1 हजार रुपये की वृद्धि कर दी थी। जलील ने बताया कि मार्टिन ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था। उसने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की थी, लेकिन उसने भाषाओं पर पकड़ अच्छी कर ली थी। वह पड़ोस के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाता था।