स्टंटबाजी : बाईक पर रोमांस, वीडियो वायरल होने पर कटा चालान, देखें विडियो….।

रायपुर : राजधानी के युवा आये दिन किसी ना किसी स्टंटबाजी को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है, कभी 6 लड़के बाईक पर, कभी तेज रफ़्तार, कभी बाईकर गैंग का आतंक, कभी आपस में रेस लगाते आदि। अब सोशल मीडिया पर एक युवक और युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों युवक-युवती बाईक पर सवार होकर नेशनल हाइवे पर जा रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का बाईक चला रहा है। हेलमेट सिर पर नहीं है। वहीं लड़की लड़के के आगे बाईक की टंकी पर बैठी है। दोनों चलती बाईक में मस्ती और रोमांस कर रहे है, नेशनल हाइवे पर इस तरह से लापरवाही पूर्वक बाईक चलाना खुद की जान को जोखिम में डालना है। इस दौरान पीछे से आ रहे राहगीरों ने दोनों का वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ कार्यवाही की है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही पूर्ण बाइक चलाने पर युवक पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले नाबालिग लड़कों पर भी 25 हजार रूपये का चालान ठोका गया था, वो नाबालिग अपने पड़ोसी का वाहन मांगकर निकले थे, यह चालान वाहन मालिक को चुकाना पड़ा था।

इसके बाद पुलिस ने युवक का एक वीडियो बनाया, जिसमें वो यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही पूर्ण बाईक चलाने की गलती मान रहा है। साथ ही उसने लोगों से इस तरह की गलती न करने करने की अपील की। यातायात पुलिस ने इस वीडियो अपने आफिशियल एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है और लिखा है कि गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।