रायपुर : चुनाव के मद्देनजर रेलवे चेकिंग अभियान तेज कर दिया है, रोज कोई ना कोई पुलिस की पकड़ में आ रहा है, जहाँ लाखों रुपये नगद के साथ लोग पकड़ा रहे है, वहीँ अन्य अपराधों में पकड़ आने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। आरपीएफ के सेटलमेंट पोस्ट टीम, सीआईबी रायपुर, एसआईबी और स्टेशन पोस्ट के अधिकारी और जवानों की टीम संयुक्त रूप से प्लेटफार्म-2 पर एक व्यक्ति के पास से 12 किलो गांजा जब्त किया। उप निरीक्षक ए.के.चौरसिया ने बताया, आरोपी ट्राली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में आया, जिससे पूछताछ करने पर आमिर पिता इस्माईल 22 वर्ष और थाना मौदहा हमीरपुर का रहने वाला बताया। जब्त गांजा की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ मय दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही के लिए बुधवार को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। राजधानी में नशीले पदार्थों की सप्लाई चरम पर है।