इस जिले में नरदहा से कौशल्या मंदिर चंदखूरी फोरलेन निर्माण के लिए मंत्री डॉ डहरिया का आभार।

आरंग। नरदहा से नौनिहाल चंदखुरी कौशल्या मंदिर तक क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित 10 किलो मीटर तक फोरलाइन चौड़ीकरण मांग से पूर्ण सहित निर्माण कार्य प्रारंभ से ग्रामीणों में भारी उत्साह से प्रदेश के विकाश पुरुष डॉक्टर शिवकुमार डहरिया का आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन ने कहा कि पूरे प्रदेश में एतिहासिक विकाश हो रहा है।

आगे कहा कि राजधानी से कौशल्या मंदिर व आरंग विधानसभा का प्रवेश द्वार नरदहा एक एजुकेशन हब पंचायत है जहा राजधानी सहित प्रदेश भर के दर्जनों स्कूल कॉलेज संसथाए है जहा स्टूडेंट व उनके अभिवावक पहुंचते है। नगर निगम सरहद पर बसे नरदहा आरंग विधानसभा के सबसे बड़े रकबा वाले पंचायत में से एक पंचायत है। जो लगातार विकाश गड़ रही है । फोरलेन रोड निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा सहित सुगम रास्ता से प्रवेश करेंगे। गांव में रोजगार का अवसर बढ़ेगा।