अपनी पढ़ाई के लिये अख़बार बांटने वाले 13 वर्षीय प्रियांशु की तेज रफ़्तार कार की ठोकर से मौत। कार का नंबर लगा पुलिस के हाथ।

रायपुर : लगातार दुर्घटनाओं से सहमे हुये है राजधानी वासी लगातार वाहनों की दुर्घटनायें सामने आ रही है, दुर्घटनाओं से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। नशे में वाहन चलाते तेज चलाते ड्राईवर और संकरे रास्ते दुर्घटना का कारण बन रहे है। रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बालक काफी दूर जाकर गिरा और कार चालक वहां से भाग गया, लेकिन CCTV फुटेज में कार चालक का नंबर सामने आ गया है। इस घटना से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अखबार बेचकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था। पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुदामा नगर निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर सुबह करीब 6 बजे अपनी साइकिल से संजय नगर पंचमुखी मंदिर की ओर जा रहा था। वहां से संजय नगर की ओर मुड़ते समय पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एनई 2076 ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे नाबालिग को गंभीर चोटें आईं। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि बालक सुबह अखबार का हॉकर था। इससे अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था। घटना स्थल पर मौजूद प्रवीण अवस्थी और रॉबिन दास ने उसे अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी। दोनों ने घायल बालक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

राजधानी के अधिकतर रोड में है खतरनाक क्रॉस :

शहर की कई सड़कों में बीच-बीच में क्रॉस बने हैं, जो काफी खतरनाक है। क्रॉस से होकर एक से दूसरे रोड में जाते समय दूसरी ओर से आने वाले वाहनों से टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। इस घटना में भी यही हुआ। नाबालिग साइकिल से एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए सड़क के क्रॉस को पार किया ही था कि दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। ऐसे क्रॉस के आसपास स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो सके। राजधानी में इस समय औसतन 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुर्घटनायें लगातार हो रही है, जिसमें कुछ गंभीर घटनायें ही मीडिया और पुलिस तक पहुँच रही है।

गाड़ी के नंबर के आधार पर पतासाजी जारी :

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी के गाड़ी के नंबर के आधार पर पतासाजी की जा रही है। मृतक के शव को पीएम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।

– दुर्गेश रावटे, टीआई, टिकरापारा