राज्य में अब पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, जारी हुआ आदेश।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने पुलिस कर्मियों की दिक्कतों और जरूरतों को ध्यान में रखकर अब उनके लिये भी सप्ताह में छूट्टी का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मियों के लिये अब सप्ताहिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। गृहमंत्री विजय शर्मा से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने मुलाकात कर सप्ताहिक अवकाश के संबंध में जानकारी दी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को सप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था। अब से पुलिसकर्मियों को भी आराम करने का मौका मिलेगा।