पूर्व खाद्य मंत्री भगत सहित उद्योगपतियों के ठिकानों पर आईटी की जांच जारी, भगत बिना टेंशन कर रहे है योगा, अब तक मिले इतने करोड़ रूपये….।

रायपुर : राज्य में ED और IT की कार्यवाही जारी है, अब आयकर विभाग को प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही बिल्डर और उद्योगपतियों के ठिकानों से की जा रही जांच में दो करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। बताया जा रहा है कि विभाग ने इनमें से एक करोड़ की राशि जब्त कर ली है और बाकी राशि का हिसाब मांगा जा रहा है। आयकर विभाग को नगद के साथ ही इन ठिकानों से काफी मात्रा में गहने भी मिले है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके साथ ही इन ठिकानों से मिले आवश्यक कागजातों को भी खंगाला जा रहा है।

वहीँ पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और सरगुजा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी जारी है। आयकर की कार्यवाही के बीच बगैर किसी तनाव के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत योगाभ्‍यास करते नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का योगाभ्‍यास वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

खबर है कि आयकर की कार्यवाही पांच ठिकानों में पूरी हो गई है, बाकी 40 ठिकानों पर जारी है। मालूम हो कि बुधवार को सुबह से मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र की संयुक्त आयकर टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री भगत, बिल्डर व उद्योगपतियों के रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई, लुंड्रा स्थित ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। आयकर सूत्रों के अनुसार जांच के दायरे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भगत, चौहान बिल्डर्स व उद्योगपति हरपाल अरोरा हैं। दो से तीन दिनों में आयकर की जांच पूरी होने की उम्मीद है।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

ईडी ने भगत को बनाया है कोयला घोटाले का आरोपी :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

मालूम हो कि ईडी द्वारा प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री भगत को कोयला घोटाले में आरोपी भी बनाया गया है। इसके साथ ही चावल घोटाले में भी उनका नाम है। आयकर की इस कार्यवाही में 300 से अधिक आयकर अफसर है तथा 100 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान है।

इन पर दी गई है दबिश :

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व खाद्य मंत्री के साथ ही आयकर की यह कार्यवाही भिलाई की रियल इस्टेट कंपनी चौहान हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, दुर्ग में चौहान आटोमोबाइल, कैलाश बजाज रियल इस्टेट, नरेश शेरवानी, विकी शेरवानी, अविनाश शेरवानी, अराम इंफ्रास्ट्रक्चर, अरोरा कालोनाइजर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, अरोरा इंफ्रावेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, अंबिका इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड, अलायम इंफ्रावेंचर प्राइवेट लिमिटेड, फर्म 3एस इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी हुई है। पूर्ववर्ती सरकार के कुछ मंत्रियों सहित कई अधिकारी लगातार ED और IT के निशाने पर है।

महामृत्युंजय मन्त्र का 108 बार जप करें और अपने भाग्य का उदय करें , रोज सुबह जरुर सुनें , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=wHhFeD-PXdc&t=65s