एचओडी मैडम की काली करतूत से लोग हुये हैरान, आधा दर्जन छात्रों को बनाया शिकार, अब पुलिस ने किया ये….।

रायपुर : कभी-कभी शिक्षा के क्षेत्र को भी शर्मसार होना पड़ जाता है। ऐसी ही एक शर्मनाक खबर राजधानी रायपुर से एक आई है, जो लोगों को हैरान कर देने वाली है। यहां धनेली स्थित श्रीरावतपुरा कालेज में पढ़ने वाले आधा दर्जन एलएलबी छात्रों से 3.50 लाख रुपये की ठगी हो गई है। आरोप है कि कालेज की तत्कालीन एचओडी मोनिका मिश्रा ने फीस जमा करने का झांसा देकर छात्रों से पैसे लेकर अपने निजी खाते में जमा कर लिया था। कालेज ने जब छात्रों को फीस जमा करने की नोटिस दी तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। छात्रों ने जब एचओडी से पैसे वापस मांगे, तो वह छात्रों को लगातार गुमराह करती रही।

जानिए, ये है पूरा मामला :

पुलिस ने बताया कि सेजबहार निवासी कोमल जांगड़े 2020 से 2023 तक श्री रावतपुरा सरकार विश्वविघालय में एलएलबी का छात्र था। इस दौरान एचओडी मोनिका मिश्रा द्वारा कोमल और अन्य से छात्रों से कालेज की फीस के पैसे मांगे गये। उन्होंने फीस भर दूंगी कहकर सभी को झांसे में ले लिया। ऐसा करते हुये अन्य छात्रों से भी पैसे ले लिये।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

छात्रा मोनिका ने अपने फोन-पे से 40 हजार रुपये, संतोषमणी से नकद एवं फोन-पे के माध्यम से किस्तों में कुल 82,500 रुपये, गौकरण निषाद से फोन-पे में 25 हजार रुपये और ओमप्रकाश साहू से नकद एवं फोन पे में 84,000 रुपये, साक्षी शर्मा से 15,500 रुपये, सोनाली यादव से फोन पे में 52,000 रुपये, नेहा चंद्राकर से 36,000 रुपये लिए। प्राप्त रकम को श्री रावतपुरा कालेज धनेली में जमा नहीं किया, बल्कि अपने निजी काम में उपयोग कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

इधर श्री रावतपुरा कालेज प्रबंधन द्वारा बिना कार्यवाही के मोनिका मिश्रा को कालेज से निकाल दिया गया। कालेज प्रबंधन द्वारा फीस की पूरी राशि जमा न होने के कारण पीड़ित छात्र-छात्राओं को मार्कशीट देने से इंकार किया गया है। इसके चलते विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिये इसके बाद मुसीबत खड़ी हो गई है। अब इस मामले को लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y