रायपुर : छत्तीसगढ़ की नई सरकार अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन करने में लगी हुई है, वहीँ पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की कुछ योजनाओं को सीधा बंद नहीं किया गया है, उन योजनाओं को लेकर वर्तमान सरकार मंथन कर रही है। वहीँ छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब योजना को साय सरकार ने सीधा बंद कर दिया गया है। इस बारे में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को इस योजना से कोई लाभ नहीं हो रहा था, इसलिए ये योजना बंद कर दी गई है। साथ ही उन्होंने इस योजना को लेकर कांग्रेस पर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया है।
वर्तमान साय सरकार का बड़ा एक्शन :
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया है। राज्य में पूर्व की कांग्रेस सरकार यानी भूपेश बघेल के कार्यकाल में राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की गई थी। अब इस योजना को साय सरकार ने बंद कर दिया है। खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया – कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने योजना बनाई थी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है। अब हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी। इसमें अपने लोगों को फायदा पहुँचाने के लिये बंदरबांट की गई है।
योजना को लेकर मांगी गई थी जानकारी :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों से राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक हुए सभी खर्चों की जानकारी मांगी गई थी। इस योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। कुछ समय पहले इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि पर रोक भी लगाई गई थी। अब इस योजना को सीधा बंद कर दिया गया है। अब राज्य के खिलाड़ियों के लिये नये सिरे से योजना बनाने का विचार हो सकता है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw