हरदा (म.प्र.) : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा स्थित फटाका फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे राज्य को दहला कर रख दिया है, यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 184 से ज्यादा घायल हैं। इनमें से 40 गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना का असर 5 किलोमीटर तक हुआ था, जिसके ये आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है। वहीँ फैक्ट्री मालिक राजेश और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, दूसरी ओर इस हादसे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। मामला इतना बढ़ गया कि हरदा में हुए हादसे के विरोध में कांग्रेस विधायक सुतली बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंच गए। उनके ऐसा करने से विधानसभा के बाहर हंगामा मच गया।
दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग :
मध्य प्रदेश के हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उनके नकली सुतली बम की माला पहनकर पहुंचने के चलते विधानसभा के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। हरदा विधायक आरके दोगने का कहना था कि सिर्फ चार लाख मुआवजे, एसपी और कलेक्टर को हटाने से कुछ नहीं होगा, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। आरके दोगने का आरोप लगाया कि पूर्व कृषि मंत्री और तत्कालीन विधायक कमल पटेल का संरक्षण कारखाना मालिकों को प्राप्त था। उसी के सान्निध्य में फैक्ट्री चलाने का आरोप कांग्रेस विधायक न लगाया है।
कांग्रेस पूरे देश में बम पहन कर घूम रही – भाजपा
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
कांग्रेस विधायक के बयान और सुतली बम लेकर विधानसभा आने पर भाजपा तुरंत मुखर हो गई। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस विधायक खुद आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रहे थे। वहीं, भाजपा के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा ने दोगने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने का काम कांग्रेस कर रही है, लगातार लोगों को भड़काने का कम कांग्रेस का है। लेकिन हरदा का मामला मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की एसपी कलेक्टर को हटा दिया, जांच कमेटी बना दी गई। मध्य प्रदेश में ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर सरकार कदम उठा रही है। वहीँ इस हादसे के बाद सभी राज्य अपने क्षेत्रों में इस घटना के बाद एहतियातन कदम भी उठा रहे है।
दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा – सीएम मोहन :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
हरदा घटना पर कांग्रेस द्वारा स्थगन प्रस्ताव लाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि विपक्ष इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आई है। हमने उसे स्वीकार करते हुए कहा कि हमने काम किया है तो उस पर जवाब देने में हमें कोई गुरेज नहीं है, जांच निष्पक्ष होगी। जिसकी गलती होगी उसे छोड़ा नहीं जायेगा। वहीँ मामले में फैक्ट्री मालिको राजेश और सोमेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा इतना भयावह था की जैसे ही लोग इसका विडियो बनाने लगे उन्हें 5 किलोमीटर तक अपनी जान बचाने के लिये भागना पड़ा। दायरे में आये मकानों के शीशे गर्मी से टूट गये।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs



