यात्रीगण कृपया ध्यान देवें आपकी ट्रेन रद्द हो गई है, यात्रा से पहले जान लें ये जरुरी जानकारी….।

रायपुर : देश में सबसे सस्ता और सुलभ साधन रेलयात्रा है, जिसके कारण 90 फीसदी से ज्यादा जनता इन ट्रेनों से सफ़र करती है, लेकिन जब ट्रेनें रद्द होती है तो यात्रियों के लिये आफत आ जाती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाईन जोड़ने का काम 18 से 26 फरवरी तक किया जायेगा। इसके चलते 18 से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में 24 ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी है। इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे हालात में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एक साथ 24 ट्रेनें रद्द होने से करीब 50 हजार यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। अब टिकट काउंटरों से टिकट लेने वाले इन यात्रियों को रिफंड लेने जाना पड़ेगा, जो उनके लिये मुसीबत भरा है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्रियों को अभी लगातार परेशानी होगी, लेकिन बाद में इसका लाभ भी मिलेगा। अभी होली की छूट्टी मनाने के लिये भी लोगों ने अपने टिकट करवा लिये है। वहीँ अंधोसंरचना का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और समयबद्धता में भी सुधार होगा। भारतीय रेलवे के अन्य जोन की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी अधोसंरचना विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरे कराए जा रहे हैं। यह कार्य चौतरफा चल रहा है। इसमें लाइन बिछाने का कार्य भी शामिल है। बिलासपुर मंडल के कटनी रेल खंड में सबसे ज्यादा मालगाड़ी चलती है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द :

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

– 20 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर।

– 20 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर।

– 19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

– 20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल।

– 19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।

– 20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।

– 18 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।

– 19 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।

– 17 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।

– 19 से 27 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।

– 18 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

– 19 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

– 19 से 25 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।

– 20 से 26 फरवरी तक ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।

– 22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल।

– 22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

– 21 एवं 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।

– 22 एवं 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

– 19 एवं 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।

– 20 एवं 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।

– 21 फरवरी को ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।

– 22 फरवरी को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस।

– 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

– 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।

पहली भारतीय रेल का खास इतिहास :

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs

भारतीय रेलवे की शुरूआत अंग्रेज़ों द्वारा लगभग 168 साल पहले की गई थी। भारत की पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को दोपहर 3:30 बजे बोरी बंदर से एक भारी भीड़ की जोरदार तालियों और 21 तोपों की सलामी के बीच रवाना हुई थी और 34 किलोमीटर दूर ठाणे के बीच चली थी। इसका संचालन साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा किया गया था। उस समय इस रेल के संचालन के समय लोगों में खासा उत्साह था।

पहले चली मालगाड़ी फिर यात्री ट्रेन :

भारतीय रेलवे का इतिहास काफी पुराना है। देश में पहली पैसेंजर ट्रेन 1853 में चली, लेकिन रेल परिचालन की शुरुआत 1837 में हो चुकी थी, क्योंकि, रेड हिल्स से मद्रास के चिंताद्रिपेट पुल तक मालगाड़ी चली थी। इसका मकसद अंग्रेजों द्वारा भारत में रेलवे की शुरुआत करना और लाभ कमाना था।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw