मुरैना, जौरा (म.प्र.) : वैलेंटाइन-डे का खुमार एक शिक्षक के सिर ऐसा चढ़ा कि उसने शिक्षक और छात्रा के बीच के रिश्ते की मर्यादा ही तार-तार कर दी। मनचले शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी, जिससे छात्रा सहम गई। शिक्षक की इस करतूत से डरी छात्रा की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गई, तब जाकर परीजनों को इस घटना का पता लगा और फिर मामला थाने तक पहुंचा। छात्रा के परिजन थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
यह घटना 10वीं की छात्रा के साथ हुई, जिसने अपने पिता व भाई के साथ थाने पहुंची और बताया कि मंगलवार को वह स्कूल में थी, तभी स्कूल का शिक्षक यथार्थ अग्रवाल उसका हाथ पकड़कर पहली मंजिल पर ले गया। जहां छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए जबरन गले लगा लिया। घबराई छात्रा धक्का देकर वहां से भागी और स्कूल की प्रिंसिपल को पूरी बात बताई, लेकिन प्रिंसिपल व आरोपी शिक्षक ने छात्रा को चुप रहने की सलाह दी। इससे डरी छात्रा की स्कूल में ही तबीयत खराब हो गई।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs
स्कूल से छात्रा की तबीयत की जानकारी पिता को मिली और जब छात्रा को घर लाया गया, तब उसने पूरा घटनाक्रम सुनाया। जौरा पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पाक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। शिक्षक के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw