चालिहा महोत्सव में शामिल हुये बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक, कहा इतना सुन्दर श्री झुलेलाल का मंदिर और संत साहेब का आशीर्वाद हमारे क्षेत्र में है, ये बड़े गर्व की बात है।

विजय दुसेजा/बिलासपुर : चकर भाटा के सिन्धु अमरधाम आश्रम श्री झुलेलाल मंदिर में इस समय चालिहा महोत्सव चल रहा है, बिल्हा नगर के विधायक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हंसमुख व्यक्तित्व के धनी मिलनसार पूर्व प्रतिपक्ष के नेता माननीय धरमलाल कौशिक जी श्री झूलेलाल मंदिर में पहुँच कर चालिहा महोत्सव में शामिल हुए। सुबह 11:00 बजे मंदिर पहुंचे माथा टेका, लाल साई जी से मुलाकात की, व नगर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। चालिहा महोऊत्सव में आने वाले बाहर से श्रद्धालुओ को कोई तकलीफ ना हो परेशानी ना हो। क्या व्यवस्था करनी है, इसके बारे में भी मंदिर के सेवादारों से चर्चा की और कहा कि भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद हमारे ऊपर भी है, भगवान किसी एक के नहीं होते हैं, बल्कि सभी के होते हैं।

उसी तरह भगवान झूलेलाल जलदेवता वरुण अवतार हैं और जल सबका है सबको मिलता है, भगवान झूलेलाल भी हमारे भी भगवान हैं, उनका आशीर्वाद भी हम सब पर है, और बड़े गर्व की बात है कि पूरे भारत भर में ऐसा सुंदर विशाल भगवान झूलेलाल जी का मंदिर मेरे विधानसभा क्षेत्र में है, और मैं इस मंदिर से आज से नहीं बहुत सालों से जुड़ा हुआ हूं। यहां पहुंच कर एक अलग ही शांति की अनुभूति होती है और लाल साई जी से मिलकर सारे दुख तकलीफ दूर हो जाते हैं, और साई जी जो चालिहा महोत्सव में तपस्या कर रहे हैं वह सिर्फ सिंधी समाज के लिए नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए कर रहे हैं, ताकि सर्व समाज का भला हो सके, संत किसी एक का नहीं होता है, बल्कि सभी का होता है। इस अवसर पर साई जी ने धरमलाल कौशिक जी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व शाल श्रीफल से सम्मान किया।