बुरहानपुर (म.प्र.) : कहते है पति – पत्नी के झगड़ों के बीच में आने वाला उलझ जाता है, ऐसा ही मामला मोहम्मद जफर और उसकी पत्नी के बीच सुलह करवाने में पुलिस को झेलना पड़ा है। मामला है पत्नी की झूठी पुलिस शिकायतों से तंग आ कर एक व्यक्ति मोहम्मद जफर ने बुजुर्ग माता-पिता के सामने जनसुनवाई में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक लिया लेकिन मोहम्मद जफर ने जब पति-पत्नी की लड़ाई के बारे में बताया तो पुलिस भी मामले को सुनकर दंग थी। दरअसल, बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में एडीएम को अपनी समस्या की शिकायत देने के बाद बाहर बैठे अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ आए एक व्यक्ति ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। इस घटना से पुलिस सतर्क हो गई, लेकिन वहां अफरा-तफरी मच गई।
ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
जैसे ही जफर ने खुद पर पेट्रोल डाला यहां हड़कंप गया और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने सिरफिरे शख्स को अपने ऊपर माचिस की तिली डालने से रोका। वह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने ही वाला था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। हंगामा करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद जफर है और उसके पिता का नाम मोहम्मद जहीर है, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले है। जफर ने बताया कि मैं अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ यहां पिछले तीन हफ्तो से अपनी फरियाद लेकर आ रहा हूं लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये मामला आया सामने जिसमें पत्नी की झूठी शिकायतों से पीड़ित है जफर :
पीड़ित युवक ने बताया कि लॉकडाउन के समय उसका खंडवा निवासी एक महिला से निकाह हुआ था। निकाह के समय उसकी पत्नी ने कहा था कि उसका पति मर चुका है और उसकी कोई संतान नहीं है। लेकिन निकाह के बाद उसकी पत्नी अचानक खंडवा चली गई पता करने पर यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का पहला पति जिंदा है। पीड़ित शख्स ने यह आरोप लगाया उसकी पत्नी ने उसके घऱ में चोरी कर फरार हो गई। इतना ही नहीं पत्नी व उसकी बहन ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का झूठा केस भी दर्ज कराया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस हैरान हो गई।
पत्नी की झूठी शिकायत पर परेशान कर रही पुलिस :
गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी की झूठी शिकायत पर स्थानीय गणपति नाका पुलिस उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रही है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस रात के समय घर का दरवाजा तोड़कर मुझे गिरफ्तार कर मुझे प्रताड़ित कर चुके हैं। पीड़ित शख्स से पत्रकारों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की वजह पूछी तो पीड़ित व्यक्ति ने बताया मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है जिससे मैं तंग आ गया हूं और आज यह कदम उठाया है। मै काफी परेशान हो गया हूँ।
हंगामे और मीडिया के दखल के बाद पीड़ित अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ एएसपी अंतर सिंह कनेश के कक्ष में पहुंचा एएसपी ने पीड़ित शख्स व उसके परिवार की समस्या को गौर से सुना और गणपति नाका थाना प्रभारी को फरियादी की शिकायत सुनकर उसकी गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।