हरदा(म.प्र.): सिराली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग बालिका का उसके ही जीजा ने सिर्फ इसलिए अपहरण कर लिया क्योंकि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचते ही नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई। महज दो घंटे की मशक्कत के बाद नाबालिग को ढूंढ लिया गया। पुलिस ने नाबालिग साली को उसके जीजा के चंगुल से आजाद करवाकर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs
इस मामले की सूचना 28 फरवरी की रात करीब 11 बजे थाना सिराली अंतर्गत डायल 100 को मिली थी। पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति नाबालिग को जबरदस्ती उठाकर ले गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही सिराली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के पास पहुंचकर नाबालिग व अज्ञात आरोपी के बारे पूछताछ की।घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर नीमढाना के जंगल में आरोपी तीस वर्षीय नानूराम पिता मदन राठिया, निवासी गोपीपुर थाना कमलापुर, जिला देवास के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस नाबालिग को लेकर उसके स्वजन के पास पहुंची और उसे सौंप दिया गया।
पूछताछ में स्वीकारा अपराध
पुलिस ने आरोपी नानूराम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नानूराम नाबालिग बालिका का जीता है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी राजंती ससुराल से बिना बताए कहीं चली गई। इसके बाद उसने पत्नी की छोटी बहन के अपहरण की योजना बनाई। स्वजनों की शिकायत पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
मालूम हो कि मकड़ाई वन परिक्षेत्र के गांवों से मानव तस्करी की कई घटनाएं हो चुकी है। किंतु अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। अपहरण के इस मामले में सिराली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक अमित भावसार, उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद पाल, उप निरीक्षक अशोक सहित स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y



