कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 14 बच्चे।

कोटा(राजस्थान): राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बिजली का करंट लगने से 14 बच्चे झुलस गए हैं. शिवरात्रि के मौके पर निकाले शिव बारात के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है। सभी बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोग घायल बच्चों को तुरंत एमबीएस अस्पताल l लेकर पहुंचे, डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे हैं।

करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे

दिल दहला देने वाला यह हादसा सकतपुर काली बस्ती में शिव बारात के जुलूस के दौरान हुआ। हादसे वाली जगह पर हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे हैं। इसी वजह से 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गए और सड़क में एक गड्ढा भी हो गया। बताया गया कि ये हादसा कुछ ही देर पहले हुआ।  सभी बच्चों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है।यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है। उनकी लापरवाही की सजा मासूमों को मिल रही है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे ऊर्जा मंत्री :

घटना को लेकर जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार जिस स्थान से शिव बारात गुजर रही थी, वहां पानी फैला हुआ था। इस कारण करंट तेजी से फैल गया। खबर मिलते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला  और राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बच्चों से मिलने  एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने हर संभव सहायता देने की बात कही।

कोटा की सिटी एसपी अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास घटी है।  कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे। एसपी ने कहा, एक बच्चे के हाथ में 20 -22 फुट लंबा लोहे का पाइप था,  जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया और करंट फैल गया।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/