प्रिसिंपल ने पीटा छात्रों को तो नाराज युवकों ने प्रिंसिपल पर फेंक दिया बम।

प्रयागराज (उ.प्र.) : छात्र की पिटाई से नाराज युवकों ने प्रिसिंपल पर देसी बम फेंक दिया। इस बमबाजी की घटना में प्रिंसिपल शारदा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह वारदात बुधवार की है। सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में चेहरा ढककर आए युवकों ने प्रधानाचार्य पर बम से हमला कर सनसनी फैला दी। बमबाजी से कॉलेज में मौजूद अन्य छात्र सहम गए। घटना के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद :

घटना की सूचना मिलने पर बमबाजी की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी कैद हो गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि युवकों के मास्क पहनने से पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कॉलेज की दूसरी मंजिल पर चढ़कर उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार को बुलाने लगे। इसी दौरान दोनों युवकों ने अश्विनी कुमार से गाली गलौज भी की। दोनों युवक चार दिन पूर्व एक छात्र को पीटने पर सवाल करने लगे। उसी दौरान वहां प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद मिश्र आ गए थे। गाली गलौज का विरोध करते हुए उन्होंने कॉलेज का गेट बंद कराने को कहा था।

शिक्षक व प्रधानाचार्य को निशाना बनाया :

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

शिक्षक व प्रधानाचार्य को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक दो बम फेंके गए। हालांकि एक बम चूक गया था। जबकि दूसरा प्रधानाचार्य के बगल दीवार पर टकराया। विस्फोट की आवाज से दहशत फैल गई थी। हमले में प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद जख्मी हो गए। हालाँकि कोई गंभीर घटना नहीं हुई। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। शिक्षक प्रधानाचार्य को हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। इस घटना के बाद कॉलेज में दहशत फ़ैल गई।