ग्वालियर (म.प्र.) : राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के बैग की चेकिंग हुई। यात्री के बैग से चेकिंग मशीन ने कारतूस पकड़ लिया। कारतूस मिलते ही एअरपोर्ट में हड़कंप मच गया। कारतूस मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
हाल ही में हुई थी शादी :
दरअसल, ग्वालियर के रामदयाल नगर महाराजपूरा निवासी अभय सिंह की शादी हाल ही में हुई है। शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए जा रहे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो सामान की चेकिंग के दौरान उनके बैग में कारतूस मिला। इस बारे में जब उनसे पूछताछ की गई, तो पहले तो वे घबरा गए। फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता के पास भी 315 राइफल है। बाद में उन्हें उन्होंने बताया गलती से आ गया होगा।
“कह जल्दबाजी में कारतूस बैग में आ गया” :
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
अभय सिंह ने कहा, शायद जल्दबाजी में ये कारतूस बैग में आ गया होगा, क्योंकि शादी के दौरान भी शायद बंदूक के कारतूस इसी बैग में रखे गए थे। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट पर एक परिवार के बैग से कारतूस मिला था, जिस पर पहली नजर में सामने आया है कि कारतूस उनके परिवार की बंदूक का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक इसमें किसी प्रकार की कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।



