राजधानी में विधवा वृद्ध महिला से लूट, घर में बंधक बनाकर राड से की पिटाई, लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार हुए लुटेरे।

रायपुर : राजधानी रायपुर के माना बस्‍ती में विधवा वृद्ध महिला से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। नकाबपोश लुटेरों ने एक 62 वर्षीय विधवा महिला को घर में बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। विरोध करने पर लुटेरों ने महिला की राड से पिटाई भी की। तीन नकाबपोश लुटेरे घर से करीब 10 से 15 लाख के कैश, सोने-चांदी के जेवर लूट ले गए । मौके पर पहुंची साइबर सेल और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

मामले में पुलिस का कहना है कि 62 वर्षीय विधवा महिला के घर में तीन नकाबपोश लुटेरे घुस आए। फिर बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया। महिला के विरोध करने पर लुटेरों ने पहले उसकी राड से पिटाई की। इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी समेत करीब 10 से 15 लाख रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए। एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जल्द ही नकाबपोश लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

बुजुर्ग के जगने पर बांधकर पीटा

घटना के दौरान आवाज होने पर बुजुर्ग उमा देवी चंद्राकर की नींद खुल गई। वे जैसे ही देखने के लिए कमरे से बाहर निकली वैसे ही सावधान लुटेरों ने उन्हे पकड़कर बांध दिया। बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की को राड से बेदम पिटाई करने लगे। मां की आवाज सुनकर प्रख्यात चंद्राकर और उनकी पत्नी भी उठ गए पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण चोरों के भीतर घुसने की आशंका पर चुपचाप रहे। इस दौरान लुटेरे धमकाते हुए वहां से निकल गए। कुछ देर बाद जब यह लगा कि घर घुसे लोग जा चुके है तब प्रख्यात ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने एकत्र होकर बंद दरवाजे को खोला। इसके बाद पिटाई से घायल उमा देवी को अस्पताल पहुंचाया।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

पत्थर गैंग पर शक :

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डाग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। इस वारदात मध्यप्रदेश के पत्थर गैंग द्वारा अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। इसके आधार पर शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला आदि सार्वजनिक स्थानों पर बाहरी लोगों की तस्दीक की जा रही है। माना बस्ती के रहवासियों ने बताया कि इलाके के दो-तीन घरों में भी आधी रात को लुटेरों ने घुसकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन चीखने-चिल्लाने के कारण पकड़े जाने के डर से वे फरार हो गए थे।