प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपराध पर एक बयान जारी कर बढ़ते अपराध के लिए राज्य सरकार को कोसा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध का ग्राफ आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है। 1 अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन 5 से 10 अपराध केवल राजधानी में ही देखने को मिल जाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर के सकरी में दिनदहाड़े कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायधानी में हुई कांग्रेस नेता की हत्या ने सरकार के मुँह पर कालिख पोत दी है। कांग्रेस के राज में कांग्रेस के नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता का भगवान ही मालिक है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध ने गुंडे, बदमाश और माफियाओं के हौसले बुलंद कर दिए हैं। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।