बाराबंकी (उ.प्र.) : जिले के मसौली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव गुरूवार सुबह पटरी पर पाए गए, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, मामला दो सम्प्रदाय के युवक-युवती के बीच का था। ममाले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र स्थित पहलीपार के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने सुबह गांव के पास गोंडा रेल मार्ग पर एक युवक और युवती के कटे हुए शव पटरी पर पाये जाने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक लावारिस मोटर साइकिल मिली। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान अयोध्या जिले में मवई थाना क्षेत्र के निवासी शैलेंद्र कुमार दुबे (25) के रूप में की गई है। युवती की शिनाख्त माहे निगार (22) के रूप में की गई है जो शैलेंद्र के ही गांव की निवासी है।
इस प्रेमी जोड़े ने सिर्फ इसलिए ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं समाज उन्हें एक-दूसरे से अलग ना कर दे। दरअसल दोनों अलग-अलग सम्प्रदाय के थे। लड़की मुस्लिम सम्प्रदाय की थी और उसकी शादी भी हो चुकी थी। वहीं, युवक के घर वालों ने उनकी भी शादी कहीं और तय कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों के आधार कार्ड बरामद किए, जिससे इन दोनों की पहचान हो सकी। मामले को लेकर पुलिस ने जांच की बात कही है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जिले के मसौली थाने का है, जहां पहलीपर गांव के नजदीक गोंडा रेलवे ट्रैक प्रेमी जोड़े का शव पाया गया। दोनों अयोध्या जिले के रहने वाले थे। लड़की मुस्लिम होने के साथ शादी शुदा थी, जबकि युवक हिंदू धर्म का था। मरने वाले युवक के परिवार के हरिशरण दुबे ने बताया कि उनके भतीजे शैलेंद्र की शादी तय हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ, लड़की मुस्लिम सम्प्रदाय की थी और उसका विवाह अमेठी जिले में पहले ही हो चुका है। लड़की का पति सऊदी अरब में काम करता है।
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
इस पूरे मामले पर एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को खबर दी कि रेलवे टैरेक पर एक लड़का और लड़की कट गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला बताया गया है।
मृतकों की हुई पहचान :
घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर एक बाइक भी खड़ी मिली। जिसे देखकर लग रहा था कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। पुलिस ने बताया कि मौके से मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान हुई है। दोनों एक दिन पहले शाम को दवा लाने के बहाने गांव से निकले थे। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि जुदा होने के डर से दोनों ने आत्महत्या की है।



