बॉलीवुड : ED के राडार पर कौन कब आ जाये कहना मुश्किल है, बड़े-बड़े लोग ED की जद में लगातार फंस रहे है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बार फिर से मुसीबत में फंस गए हैं। पिछली बार भी वो अश्लील विडियो के मामले में फंस चुके है। खबर के अनुसार राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का जुहू स्थित फ्लैट समेत उनकी करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है। ईडी ने बताया कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत रिपुसूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जब्त की गई संपत्ति में राज कुंद्रा के इक्विटी शेयर से लेकर जुहू वाला फ्लैट और पुणे का बंगला है।
व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार के संबंध में कार्यवाही करते हुए ईडी ने कहा कि लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुंद्रा दंपति की है और यह कार्यवाही धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2022 के तहत की गई है।
जब्त हुई इतनी संपत्ति :
इनमें उपनगरीय मुंबई के पॉश जुहू क्षेत्र के में एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. साथ ही पुणे में एक बंगला और कुंद्रा के इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। इसके अलावा जिन संपत्तियों/शेयरों को कुर्क किया गया है, उनके व्यक्तिगत मूल्यांकन का खुलासा ईडी द्वारा नहीं किया गया है। अभी-भी इसका आंकलन बाकी है।
ये है पूरा मामला?
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआरआई के आधार पर जांच शुरू की थी। ये FIR मेसर्स वेरिएबल टेक, अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कुछ एजेंट्स के खिलाफ दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि इन लोगों ने 6600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन निवेशकों से झूठे वादे के आधार पर लिए थे। 2017 ये हुआ था. इस दौरान लोगों से 10 फीसदी रिटर्न का वादा किया गया था। ये एक तरह की पोंजी स्कीम थी और लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ था। राज कुंद्रा को इस घोटाले में 285 बिटकॉइन मिले थे। इसकी मौजूदा वैल्यू 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। पहले भी इनके खिलाफ कई शिकायतें सामने आ चुकी है, जिनमें जोर-जबरदस्ती कुछ महिला कलाकारों से जबरदस्ती पोर्न फिल्मों में काम करने का दबाव बनाया गया है। इसके अलावा 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा पर आरोप था कि वो पोर्न फिल्म बनाते हैं।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs



