सिवनी (म.प्र.) : दुर्घटनायें अधिकतर लापरवाही से होती है, घटना जबलपुर मार्ग पर एनटीपीसी के पीछे बायपास मार्ग में सोमवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे हुई है, जिसमें तेज रफ्तार डंपर व कार की आपस में टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहींजानकारी केअनुसार कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य कार सवारों को मामूली चोंटे आई हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटनाको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
कार में सवार होकर इतवारी से गोटेगांव जा रहे थे :
प्राप्त खबर के अनुसार गोटेगांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए फोटोग्राफरों की टीम में शामिल नागपुर इतवारी क्षेत्र के रहने वाले उदय पंचलवार, अभिषेक, तनमय, और पुनाल समेत गोटेगांव निवासी विकास पुत्र सुरेश चौधरी (55) व चालक किशन लाल (50) कार में सवार होकर इतवारी से गोटेगांव जा रहे थे। सोमवार को दोपहर दो करीब 12.30 बजे सिवनी के नगझर बायपास पर तेज रफ्तार डंपर से उनकी कार की टक्कर हाे गई। वहीँ तेज रफ़्तार होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए :
ज्ञात हुआ है कि कार में बैठे दो लोग बुरी तरह वहीं फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला जा सका। कार सवार सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर ने जांच के बाद गोटेगांव निवासी विकास चौधरी व चालक किशनलाल को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। कार सवार चार अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना को लेकर पुलिस जाँच कर रही है।
दूसरे मामले में भी यहीं हुई एक और घटना, दो कारों में भीषण टक्कर :
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs
सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर सिवनी-बालाघाट राजमार्ग पर बरघाट थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दो कारों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार बालाघाट निवासी नितिन नेमा (43) और उनके बेटे अक्षांश (9) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है। इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त दूसरी कार में सवार आठ घायलों का इलाज चल रहा है। सभी दस घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट व जिला अस्पताल सिवनी में चल रहा है। नेमा परिवार नरसिंहपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस बालाघाट लौट रहा था। सिवनी-बालाघाट मार्ग पर 24 घंटे में यह दूसरा सड़क हादसा घटित हुआ है।



