दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की खबर, मची अफरा-तफरी, सामने आई ये बात….।

दिल्ली-एनसीआर : दिल्ली और नोएडा के 100 से ज्यादा स्कूलों में आज सुबह बम की खबर मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिन स्कूलों में बम होने के धमकी भरे मेल मिले हैं वहां से माता-पिता अपने बच्चों को घर ले गए। इनमें द्वारका का डीपीए, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। फायर विभाग को अब तक 97 स्कूलों से कॉल आई है, जहां पर जांच चल रही है।

बम की कॉल के बाद तुरंत ही दमकल को कॉल किया गया जहां से मौके पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और एंटी बम स्क्वाड के लोग पहुंचे। मामले में प्रशासनिक अमले तुरंत मुस्तैदी दिखाई। सभी स्कूलों की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला। वहीं सुरक्षा को लेकर स्कूल के बच्चों को घर वापस भेजा गया। प्राथमिक तहकीकात में जो जानकारी आई उसके आधार पर, गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया। दिल्ली के स्कूलों में बम की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों के DCP को अलर्ट पर रहने को कहा है। स्कूलों को भेजे गए ईमेल की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट को लगाया गया है। अभी तक किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

प्रिंसिपल ऑफिस से जारी मैसेज :

बम की धमकी के बाद प्रिंसिपल ऑफिस से छात्रों के पैरेंट्स को एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि इमरजेंसी की वजह से स्कूल बंद की जा रही है। वहीं इस मैसेज में छात्रों की सुरक्षा से संबंधित एक ईमेल मिलने की जानकारी भी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। बम से जुड़ी सूचना जिन-जिन स्कूलों को मिली है वहां-वहां बच्चों को वापस भेजा गया है। वहीं सभी जगहों पर पुलिस फोर्स भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

विदेश से जुड़े हो सकते हैं साजिश के तार :

जांच एजेंसियों को शक है कि स्कूलों में धमकी भरे ईमेल के पीछे किसी एक शख्स का नहीं, बल्कि किसी संगठन का हाथ है। साजिश के तार विदेश से जुड़े हो सकते हैं। साजिश के तहत आज का दिन और वक्त सुनिश्चित किया गया था। शक के पीछे आधार है कि सभी स्कूलों को एक साथ और एक वक्त पर करीब-करीब एक जैसा ईमेल भेजा गया। IP एड्रेस विदेश में मौजूद एक ही सर्वर का निकला है। साजिश की तह तक जाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।

अब आगे क्या होगा?

इससे पहले भी कई बार बम की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, इस बार धमकी मास लेवल पर है। इसलिए मेल भेजने वाले को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी एक्टिव हुई हैं। डोमेन की भाषा रशिया की लग रही है। धमकी भेजने वाले ईमेल का सर्वर आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश जारी है। ईमेल भेजने वाले को लोकेट करना बहुत आसान नहीं है। 

अब तक की जाँच में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल आई है। धमकी का मेल सभी को CC किया गया है और RU लिखा गया, जो रूस की तरफ इशारा करता है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, ये जरूरी नहीं है कि सभी मेल रूस से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को भेजी गई हो। यह भारत मे बैठकर भी साजिश की जा सकती है।