शादी समारोह में लापरवाही से गई मासूम की जान, जाने क्या है ड्राई आइस जिसे बर्फ समझकर मासूम ने निगल लिया, जाँच में जुटी पुलिस….।

राजनांदगाँव : विवाह समारोह में ड्राई आइस का उपयोग मटको से धुआं निकलने के लिए किया जाता है। इस ड्राई आइस को लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया गया था। तीन वर्षीय खुशाल साहू ने खा लिया। इस ड्राई आइस में केमिकल होने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा एक शादी में अपने परिवार के साथ आया था इसी बीच बच्चे ने शादी समारोह में रिसेप्शन के समय गलती से ड्राई आइस खा लिया, जिसके बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

स्वजन ने लगाया लापरवाही का आरोप :

घर का चिराग बुझने के बाद परिजन सदमे में है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर, स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्वजन ने बताया कि शादी समारोह में मटका में ड्राइ-आइस से धुआं छोड़कर स्वागत किया गया। इसके बाद मटका को हटाने के बजाय खुले में छोड़ दिया गया। इसी बीच खुशांश बर्फ समझकर सेवन कर लिया। कुछ देर बाद खुशांश की मौत हो गई।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

ड्राई आइस खाने पर क्या होता है?

एक बात तो हम समझ गए कि किसी अंग के बेहद ठंडी चीज के संपर्क में आने पर वहां के टिशू मर सकते हैं इस पर मेडिसिन लीड कंसल्टेंट ने बताया कि ड्राई आइस की वजह से जलने जैसा असर होता है। जिसकी वजह से अंदरूनी अंगों को गंभीर चोट पहुंच सकती है।ड्राई आइस खाने पर मुंह, इसोफेगस (खाने की नली) या पेट के टिशू भी मर सकते हैं। अगर आसान भाषा में बोलें तो खाने वाले का पेट अंदरूनी तौर पर बुरी तरह ज़ख्मी हो जाता है। जो कई बार जानलेवा भी हो सकती है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

लेकिन सिर्फ यही एक खतरा नहीं है। जैसा कि हमने आपको बताया कि ड्राई आइस सीधे गैस में बदलती है। इसलिए जब ड्राई आइस पेट में पहुंचकर गैस में बदलती है तो वो फैलती है। जिससे पेट में प्रेशर बनता है। अगर ये प्रेशर ज्यादा हुआ तो स्टमक या पेट फट भी सकता है। जिसकी वजह से जान भी जा सकती है। ठीक उसी तरह जैसे किसी गुब्बारे में जरूरत से ज्यादा हवा भर जाने से वो फट जाता है।इसके अलावा जैसा कि हम जानते हैं कि ड्राई आइस की वजह से हवा में C02 बढ़ जाती है। इसलिए इसके धुंए की वजह से उल्टी और दम घुटने जैसी स्थिति भी हो सकती है।