खतना कार्यक्रम में दावत के लिये की गौहत्या, आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये घटना….।

बलरामपुर : गौहत्या को लेकर गौसेवक लगातार सक्रिय रहते है, वहीँ गाय को हिन्दू माता मानते है, साथ में लगातार गौ तस्करी को लेकर कोई ना कोई आरोपी पकड़ में आ ही जाता है। वहीँ अब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें बेटे के खतना कार्यक्रम में मांस पकाकर खाने की तैयारी करने वाले ने गौ हत्या कर दी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बाकी आरोपियों की तालाश अब भी जारी है। मामले के खुलासे के बाद क्षेत्र में बवाल हो गया है, वहीँ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई है।

दरअसल यह मामला ग्राम छतवा में बेटे के लिए खतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान गाय की हत्या करके उसके मांस को बनाकर लोगों को खिलाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर सूचना मिली, सूचना पर कटे हुए मांस को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कुछ और आरोपी मौका पाकर से फरार हो गए। 

इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों ने गांव के मांस को रखा हुआ था और कुछ बचे अवशेष को अपने घर के अंदर रखने वाले थे। इसलिए पुलिस ने जमीन के अंदर से अवशेष को निकाला और बरामद किया है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इसके बाद आरोपी के खिलाफ 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे ही कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ था। गोसेवकों ने जान पर खेल कर मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा था। उस वक्त कंटेनर में करीब 100 गायें मिली थी। जिनमें से 15 गायों की मौत हो चुकी थी, वहीं ज्यादातर बेहद कमजोर हो गई थी। यह बात विधानसभा तक पहुंच गई थी। कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने शून्यकाल के दौरान गायों की बड़े पैमाने पर तस्करी के मामले को उठाया था।