युवक ने राहुल गांधी से पूछा शादी पर सवाल, तो फिर मजबूरन उन्होंने दिया ये जवाब….।

रायबरेली (उ.प्र.) : चुनाव के बीच नेता लगातार वोटरों से मेल मुलाकात कर रहे है, वहीँ वोटर कुछ ऐसा पूछ ले की नेता को जवाब देते न बने तो मुश्किल हो जाती है। वहीँ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में प्रत्याशी के तौर पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे एक समर्थक ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब वह भी देने में कतराने लगे। लेकिन बहन प्रियंका गांधी के दबाव डालने के बाद उन्होंने उसका जवाब दिया। हालाँकि उन्होंने इसे तलने का बहुत प्रयास किया , लेकिन मजबूरी में उन्हें जवाब देना पड़ा। दरअसल, समर्थक ने उनसे पूछा कि आप शादी कब करेंगे, तो वह बिना जवाब दिए ही आगे बढ़ गए। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि उसने कुछ पूछा है, तो राहुल ने कहा कि जल्द ही करनी पड़ेगी।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw