कैंची से काटकर उड़ाए चार लाख रुपये फिर की आत्महत्या,पत्नी की मौत से दुखी पति ने उठाया कदम….।

उज्जैन (म.प्र.) : उज्जैन में एक व्यक्ति ने पत्नी की मौत के बाद खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने चार लाख रुपये कैंची से काटकर घर के बाहर उड़ा दिए थे। पत्नी की हार्ट अटैक से मौत होने पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने चार लाख रुपये कैंची से काटकर घर के बाहर उड़ा दिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नानाखेड़ा टीआइ नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब चार बजे नानाखेड़ा स्थित समुद्र मंथन चौराहे पर एक व्यक्ति ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत गंभीर होने पर इंदौर के एमवाचएच अस्पताल रैफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश रावल उम्र 60 वर्ष निवासी खंडेलवाल नगर के रूप में हुई है।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पत्नी की मौत से परेशान था व्यक्ति :

रावल की पत्नी का दो दिन पूर्व हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था। इसके बाद से ही रावल काफी परेशान हो गए थे। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को रावल ने करीब चार लाख रुपये कैंची से काटकर अपने घर के बाहर उड़ा दिए थे। इसे कुछ लोग उठाकर ले गए। रात को ही रावल घर से कहीं चले गए थे। शुक्रवार तड़के नानाखेड़ा चौराहे पर आग लगा ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।