रायपुर। कुलदीप जुनेजा राजधानी की उत्तर विधानसभा के विधायक है, इनके सौम्य और मददगार व्यवहार से आम जनता में इनकी छवि बेहतरीन है, बड़े पद पर रहने के बावजूद भी वे अपने क्षेत्र के चौक चौराहों पर अपनी दुपहिया में घूम-घूमकर लोगों की समस्यायें सुनते है और उनकी समस्याओं का निराकरण करते है, बीते दिन उन्होंने राजधानी के लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत स्थित शांति नगर पी जी उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राओं को साइकिल वितरण किया। विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे भी थे। यहाँ पर साथ ही उन्होंने स्कूल के विज्ञान मेले का भी उद्घाटन किया एवं प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। यह जानकारी पार्षद कामरान अंसारी ने दी।

सायकल मिलने छात्राओं ने क्या कहा :
छात्राओं ने बताया की सायकल मिलने की उन्हें काफी ख़ुशी है, अब वो सायकल से स्कूल आना जाना करेंगी, परिवार की आर्थिक परिस्थिति के कारण वो सायकल खरीद पाने में सक्षम नहीं, इसके लिये उन्होंने विधायक जुनेजा को धन्यवाद भी दिया और अपनी ख़ुशी भी जताई।