हेमंत ज्वेलरी दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी करने वाले पकड़ाये, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर होगी आपको हैरानी।

रायपुर : कोई भी काम बड़ी मेहनत, मशक्कत और समझदारी से होता है, लेकिन जब फेल हो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। उक्त मामले को लेकर खबर है कि राजधानी रायपुर की पुलिस लगातार चोरों, नशेबाजों और बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वे बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजमा देकर रहे है। ऐसा ही एक मामला आरंग कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स दुकान से सामने आया था। जहां चोरों ने धावा बोला दिया था, जहाँ चोरी होने के बाद दुकानदार ने अपनी शिकायत दी थी। मामले में हैरानी तो तब हुई जब ज्वेलरी दुकान में चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को गोल्ड समझकर चुरा लिया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार्यवाही करके 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। यह मामला आंरग थाना क्षेत्र का है। 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 1 जुलाई की है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि, एक जुलाई की रात को दुकान मालिक अपने दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। देर रात दुकान के पास रहने वाले लोगों ने लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी हेमंत सोनी को बताया कि, उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। इसके बाद हेमंत ज्वेलर्स दुकान पहुंचे तो देख कि, दुकान का ताला टूटा है, और ज्वेलरी समेत गोल्ड पॉलिश वाले आर्टिफिशियल गहने गायब मिले। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाशी में जुट गई। 

सीसीटीवी कैमरे से चोरों की हुई पहचान :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

जांच के दौरान पुलिस ने दुकान के आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच कि, जिसमें 3 अज्ञात युवक एक बाइक में सवार होकर हेमंत ज्वेलरी दुकान के पहुंचे और दुकान के कुछ दूरी पर बाइक छोड़ दिया। शातिर तरीके से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे, बड़ी ही सावधानी से मेहनत , मशक्कत करते हुये उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहां रखे गहनों की चोरी कर वो तीनों फरार हो गए। इस मामले की कार्यवाही कर पुलिस ने बलौदाबाजार के लवन निवासी  सूर्या अनंत उर्फ नंकु, रायपुर पंडरी के निवासी रवि कोशले, खरोरा के प्रीतम डहरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 75 हजार के गहने बरामद कर किए है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। यहाँ एक तो चोरों ने काफी मेहनत भी की, सावधानी भी बरती, साथ में नकली गहनों को लेकर पुलिस की गिरफ्त में भी आ गये।