बारिश से भरे पानी में रखा कदम, 20 वर्षीय स्कूटी सवार निराली की मौत, इस वजह से हुआ हादसा….।

राजकोट(गुजरात ) : गुजरात के राजकोट में भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें युवती की जान चली गई है। 20 वर्षीय निराली शाम के समय अपना ऑफिस पूरा कर, घर लौट रही थी। तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ वहां पानी भरा हुआ था। युवती के रिश्तेदार अल्पेश वाछानी ने बताया कि बिजली का खुला तार पानी के अंदर था, जिसके कारण करंट फैल रहा था।

ट्रैफिक के बीच जैसे ही निराली ने वहां पैर रखा, करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घायल अवस्था में निराली को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अल्पेश वाछानी की मांग है कि यह अधिकारियों की लापरवाही है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। महानगरपालिका के अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

गुजरात में भारी बारिश का कहर :

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

गुजरात में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने भी गुजरात के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने गुजरात रीजन, सौराष्ट्र और कच्छ के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 19 और 20 जुलाई के दौरान राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है।