गोंडा (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे डिरेल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से गोरखपुर जाते ट्रेन के डिब्बे डिरेल हो गए यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 27 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसे को देखते हुए ऐसा लगता है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि यूपी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने की। हालांकि घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास दोपहर करीब 2:35 बजे पटरी से उतरी वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए। गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है। कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है। प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है। एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं।
भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs
4 से 5 डिब्बे पटरी से उतरे :
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।”
सीएम योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश :
रेल दुर्घटना पर सीएम योगी ने अपने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद आस-पास के जिलों के सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।
गोंडा हादसे की जगह पर 40 सदस्यीय चिकित्सा दल और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद :
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कुमार ने कहा कि करीब 40 सदस्यीय चिकित्सा दल और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।
यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर :
सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।