पिता की डांट से दुखी होकर 19 साल के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली, घर में मचा कोहराम….।

लखनऊ (उ.प्र.) : पिछले कुछ सालों में बच्चों में आत्महत्या के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं बच्चों में मनोवैज्ञानिक ट्रामा काफी हद तक बढ़ गया है आखिर बच्चों के मन में ये आत्मघाती विचार कैसे आते हैं ? डिप्रेशन एंग्जायटी और दुसरे कई तरह की मानसिक स्थितियों से बच्चे भी जूझते हैं। पारिवारिक समस्याओं का भी उन पर दबाव पड़ता है कुछ पढाई को लेकर दबाव के चलते आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। अगर माँ बाप को लगता है उनका बच्चा मानसिक तनाव से जूझ रहा है तो अपने बच्चों पर ध्यान दे उन्हें समय दे उनसे बातचीत करें उनका मार्गदर्शन करें।

जाने क्या है मामला :

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 19 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पिता ने किसी बात पर डांट दिया तो नाराज होकर छात्र ने खुद को गोली मार ली। 12वीं के student की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को डांट लगा दी। इस बात का लड़के को इतना बुरा लगी कि उसने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कनपुटी में गोली लगने से 19 साल के छात्र की मौत हो गई। गुरुवार सुबह चार बजे बेटे की मौत का पता चला तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना लखनऊ के मदेयगंज की है। पुलिस मामले की जांच शुरू की।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs


जानकारी के मुताबिक, दिलीप पांडे खदरा में पत्नी, दो बेटियां और बेटे शिवा के साथ रहते थे। दिलीप पांडेय मोहर्रम होने की वजह से बुधवार को घर पर ही थे। शाम को बेटे को किसी बात पर डांट दिया। बेटा नाराज हो गया और दूसरे कमरे में सोने चला गया। रात दो बजे के बीच शिवा ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सुबह चार बजे परिजनों को बेटे की मौत का पता चला।