लोगों के खातों से करोड़ों रूपये उड़ाने वाला बैंककर्मी पुलिस गिरफ्त में, यहाँ उड़ाये रूपये….।

कुरूद : बैंक में भी लोगों की जमापूंजी सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही मामला धमतरी के कुरूद के एचडीएफसी बैंक में सामने आया मई में सामने आया था। जहाँ बैंक के मैंनेजर ने ही खातेदारों के 1.85 करोड़ रुपए गबन कर दिए। यह घटना 8 मई की है। 20 दिन बाद धमतरी पुलिस ने आरोपी बैंक मैंनेजर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया था। अब एचडीएफसी बैंक में लोगों के खातों से लगभग दो करोड़ रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर श्रीकांत टिनेटी के सहयोगी तेजेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी साथी तेजेंद्र साहू ने बताया कि, इसने पहले ब्रांच मैनेजर के खाते और उसकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर किए थे और फिर लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपए ऑनलाइन जुए में उड़ा दिए। आरोपी तेजेंद्र के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सुबह से लोग थाना पहुंचने लगे। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।

जानकारी के अनुसार कुरूद स्थित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टिनेटी और उसके साथी तेजेंद्र साहू ने बैंक के 24 खाता धारकों के खाते से लगभग एक करोड़ 88 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। जिसकी जानकारी खाताधारकों को चेक बाउंस होने और खाते में रकम ना होने आदि के माध्यम से हुई। जिस पर पीड़ित खाताधारक अपने पैसों के लिए बैंक का चक्कर लगाने लगे। ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेटी और उसके सहयोगी तेजेंद्र साहू को अपने किए गए फर्जीवाडे के खुलासा होने का अंदेशा होते ही वह दोनों फरार हो गए। जिस पर पीड़ित खाताधारक दर्जनों बार बैंक का चक्कर लगा लगाकर थक हारते हुए कुरूद पुलिस थाने का रुख किया। जहाँ से ये मामला खुला और पुलिस ने कार्यवाही शुरू की।

एक महीने के बाद पकड़ाया दूसरा आरोपी :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

कुरूद थाना प्रभारी ने पीड़ितों के आवेदन और बैंक डिटेल्स पर काम करते हुए 24 पीड़ित खाताधारकों के खाते से 1करोड़ 88 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया। जिसके पुलिस ने उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेटी को जून महीने में गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ब्रांच मैनेजर का सहयोगी तेजेंद्र साहू पूरे एक महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया (जो कि दायें तरफ वाले फोटो में है)। जिसे गिरफ्तार कर कुरूद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। यह मामला सामने आने के बाद खाता धारक सकते में आ गये, जहाँ पैसे को सुरक्षित रखने के लिये लोग बैंक में रकम जमा करते है, वहीँ रक्षक ही भक्षक बन जाने पर क्या किया जाये?

थाना प्रभारी बोले – शिकायत के बाद फरार हुए थे दोनों आरोपी :

कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि, कुरूद नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के 24 पीड़ित खाता धारकों की शिकायत और बैंक प्रबधन से प्राप्त जानकारी पर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत के दौरान से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमें से मुख्य आरोपी ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेती को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस स्पेशल टीम और साइबर टीम की मदद से दूसरे आदमी पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसे आज घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया है। 

टीआई बोले : दोनों के खाते हैं नील 

महामृत्युंजय मन्त्र का 108 बार जप करें और अपने भाग्य का उदय करें , रोज सुबह जरुर सुनें , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=wHhFeD-PXdc&t=65s

थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी तेजेंद्र साहू ने बताया है कि, फर्जीवाड़े के 1 करोड़ 88 लाख रुपए को गबन कर ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टिनेटी और उसके सहयोगी तेजेंद्र साहू ने अपने शौक पूरा करने में 80 लाख रुपए आपस मे बाँट लिए है। इसने ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलने में 1 करोड़ 6 लाख लूटा दिए हैं और उन दोनो के खाते अब बिलकुल खाली है, जिससे रकम की वसूली मुश्किल है, वहीँ खाता धारकों ने उनकी रकम की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक प्रबन्धन पर बताई है।

ऐसे कर रहे थे फर्जीवाड़ा :

कुरूद टीआई अरूण साहू ने बताया कि आरोपी श्रीकांत और तेजेन्द्र खाताधारकों से सेल्फ चेक लेकर खुद विड्राल कर लेते थे। वहीं खातेधारकों के भरोसे का गलत इस्तेमाल भी कर रहे थे। एक खाताधारक के पैसे बिना उसकी अनुमति के दूसरे एकांउट में ट्रांसफर फर्जीवाड़ा करते थे। खाताधारकों के एकाउंट से पैसा कटते ही उन्हें भरोसा हो जाता था कि उनका काम हो गया है। चेक विड्राल की राशि दोनों आपस में बांट लेते थे। अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।