डॉ. अक्षय रॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई थी शिकायत।

रायपुर : 12 जुलाई को पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक सलमान खान को पिटबुल डॉग ने बेरहमी से काटा था। पिटबुल डॉग्स के हमले से घायल हुए सलमान खान ने अस्पताल में इलाज के बाद थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। यह घटना अनुपम नगर की जहाँ दो पिटबुल श्वान ने एक डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इस घटना की शिकायत घायल युवक ने 24 घंटे बाद खम्हारडीह थाने में शनिवार देर रात दर्ज कराई थी। खूंखार डॉग पिटबुल के हमले के मामले में खम्हारडीह पुलिस ने कुत्ते के मालिक अक्षय राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। अब इस मामले में पिटबुल डॉग के मालिक डॉ. अक्षय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिटबुल डॉग ने पार्सल छोड़ने आए ऑटो चालक सलमान खान को डॉग ने बेरहमी से काटा था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है। घटना में पीड़ित ने किसी तरह से अपनी जान बचाई थी और इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

सामान छोड़ने गया तो डॉग ने नोचा :

13 जुलाई शनिवार को उक्त घटना का विडियो वायरल हो गया था, 12 जुलाई को जब ऑटो चालक सलमान खान रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी में पार्सल छोड़ने गया तो वहां पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया। पिटबुल डॉग ने उसे बुरी तरह से नोचा था। सलमान ने कार पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी। जैसे ही सलमान ने डॉ. राव के घर का मेन गेट खोला, दोनों काले पिटबुल श्वान उन पर टूट पड़े और उसे कई जगहों पर बुरी तरह काटा और घायल कर दिया। उसके हाथ, पेट, घुटनों और छाती पर गंभीर चोटें आईं थी।

बैन होने के बाद भी पाले जा रहे पिटबुल डॉग :

भारत सरकार ने पिटबुल समेत 24 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन डॉग को इंपोर्ट करना और ब्रीडिंग अवैध घोषित किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि, रायपुर में प्रतिबंधित डॉग को कैसे पाला गया है और इन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ घरों में अब भी ये प्रतिबंधित श्वान पाले जा रहे है।

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA