सेहतमंद शरीर के लिए कितना जरुरी है विटामिन सी, इसकी कमी से कौन सी होती है दिक्कतें, जान लीजिये ये जरुरी जानकारी….।

स्वास्थ्य : दैनिक खानपान में हमारी खाने – पीने की चीजों को लेकर नियम बिगड़ गये है, वहीँ कई सब्जियों और भाजियों से विटामिन और प्रोटीन जैसी चीजें कम हो गई है। शरीर को स्वस्थ रखने में विटामिन्स महत्वपूर्ण भूनिका निभाते हैं। शरीर में एक भी विटामिन की कमी से आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल, जब हम डाइट में पौष्टिक चीज़ों का सेवन नहीं करते हैं तो शरीर में विटामिन की कमी होने लगती है। जैसे- जैसे अगर आपके शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाए तो आपका शरीर कई बीमारियों का शिकार हो सकता है।  हो सकता है आपको शुरुआत में समझ में ना आए लेकिन धीरे धीरे आपको लक्षण दिखाई देने लगते हैं। आपको मल्टीविटामिन के हिसाब से अपने खानपान की तालिका बनाकर खानपान में बदलाव करना चाहिये। जानें, विटामिन सी की कमी होने पर शरीर में कौन कौन सी दिक्कतें होती हैं और इसकी कमी को कैसे पूरा करें? 

विटामिन सी की कमी से हो सकती हैं ये समस्याएं :

  • दांतों से खून आना: अगर आपके दांतों से खून आ रहा है तो आप विटामिन सी की कमी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में अपनी डाइट में जिसमें विटामिन सी से भरपूर फूड्स का सेवन करें। 
  • स्किन और बालों से जुड़ी समस्या: अगर बाल टूटकर लगातार झड़ रहे हैं और स्किन पर कहीं भी लाल रैशेज़ पड़ जा रहे हैं तो इसके पीछे की वजह शरीर में विटामिन सी की कमी हो सकती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए डाइट में आयरन, विटामिन ई, विटामिन बी 12 को शामिल करें। 
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना: विटामिन सी की कमी होने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो जाती है इसलिए अपनी डाइट में विटामिन सी भरपूर फूड्स का सेवन ज़रूर करें।
  • एनीमिया: विटामिन सी की कमी होने पर लोग एनीमिया के शिकार भी हो जाते हैं। दरअसल, आयरन के अवशोषण के लिए विटामिन सी ज़रूरी है और इसकी कमी से एनीमिया हो सकता है।
  • घाव भरने में दिक्कत: चोट लग जाए तो इस विटामिन की कमी की वजह से घाव को भरने में काफी समय लगता है। दरअसल, कोलेजन प्रोडक्शन के लिए विटामिन सी आवश्यक है, यह घाव की मरम्मत में सहायता करता है।
  • मौसमी बीमरियों का खतरा बढ़ना: विटामिन सी की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है जिससे मौसमी बीमारियां सीधे आप पर अटैक करती हैं। खासकर, खांसी और वायरल की चपेट में जल्दी आते हैं।

इन चीज़ों को डाइट में करें शामिल :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

विटामिन सी से भरपूर खाद्य स्रोतों में आप खट्टे फल, स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च और पत्तेदार सब्ज़ियाँ शामिल कर सकते हैं। पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी का सेवन आपके शरीर में इसकी कमी नहीं होने देगा। इसकी काफी जरूरत रहती है, अपने खानपान में मुख्यतः खट्टी चीजों को शामिल करें।