शराब के नशे में पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी, सिपाही को करना पड़ा भर्ती, सामने आई ये भयानक घटना….।

करनाल (हरियाणा) : खबर है कि शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने नाके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना के समय कार में दो लोग (गौरव और अमन) सवार थे और दोनों शराब के नशे में धुत्त थे। दोनों करनाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिस पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ाई गई है, उसके सिर में काफी ज्यादा चोट आई है। घायल पुलिसकर्मी मनोज का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, कर्मी की हालत काफी चिंताजनक बताई गई है। 

इस भयानक घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा गया है कि एक कार पुलिस नाके के सामने कई चक्कर लगाती है। बार-बार कार चौराहे से दाईं तरफ मुड़ जाती है। ऐसे में नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों को कार संदिग्ध लगती है और उसे रोकने के लिए वह बैरिकेट लेकर आगे बढ़ते हैं। हालांकि, कार चालक कार को रोकने की बजाय पुलिसकर्मी को कुचलते हुए आगे निकल जाता है। एक पुलिसकर्मी दौड़कर कार का पीछा करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है।

अपराधियों को रोकने के लिए लगाते हैं नाके :

सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

करनाल में अलग-अलग जगह पुलिस की तरफ से नाके लगाए जाते हैं, ताकि आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। करनाल के सैन चौक पर भी पुलिसकर्मी नाका लगाते हैं। ऐसे ही घटना के दिन भी इस नाके पर कई पुलिस कर्मचारी तैनात थे। तभी एक क्रेटा गाड़ी कई राउंड लगा रही थी और बार-बार नाके के पास आकर दाईं तरफ मुड़ जा रही थी, जिससे उनकी हरकतें संदिग्ध लगी। पुलिसकर्मियों को गाड़ी संदिग्ध लगी तो उसे रोकने के लिए बैरिकेट लेकर सड़क पर आ गए। एक पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। हालांकि, कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं। गाड़ी बेरिकेट्स को तोड़ती हुई पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ गई, जिससे यह हादसा हो गया। 

पुलिसकर्मी को रौंदकर फरार हुए आरोपी :

महामृत्युंजय मन्त्र का 108 बार जप करें और अपने भाग्य का उदय करें , रोज सुबह जरुर सुनें , लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=wHhFeD-PXdc&t=65s

गाड़ी के बोनट से टकराने के बाद पुलिसकर्मी नीचे गिर गया और गाड़ी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने बाद में गाड़ी की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी भी बरामद कर ली। घायल पुलिसकर्मी मनोज को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोज का हाल चाल जानने के लिए एसपी अस्पताल में पहुंचे। मनोज को सिर में ज्यादा चोट के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपी गौरव और अमन को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गाड़ी आरोपी गौरव के रिश्तेदार की है। दोनों आरोपी गाड़ी में शराब पीकर आवारागर्दी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और भागने की कोशिश की।

सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/