रायपुर : छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सीट रायपुर दक्षिण है, सिर्फ इसलिये की बृजमोहन अग्रवाल जैसे कद्दावर नेता का यहाँ दबदबा है, बल्कि इसलिये भी कि यह सीट राजधानी की केन्द्रीय सीट भी है, यहाँ से लगातार 7 बार रमेश बैस सांसद चुने गये है और लगातार नौवी बार यह सीट भाजपा की झोली में आई है। वहीँ अब छत्तीसगढ़ में भाजपा ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारियों की घोषणा भी कर दी है। यहाँ कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को प्रभारी बनाए गए हैं। आपको बता दें कि, इस सीट से भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी, उनकी लोकप्रियता लगातार इस क्षेत्र से जारी है। लेकिन उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट खाली हो गई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा :
भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीँ बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा था। रायपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक अंतर से निर्वाचित अग्रवाल ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब बृजमोहन अग्रवाल संसद में सक्रिय हो गये है। अब उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर किसको मौका मिलेगा, इसके लिये लोगों को बेसब्री से इंतजार है, कयास लगाने वाले नाम आमतौर पर मौका नहीं पाते।
सावन में महत्वपूर्ण महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA