“रोटरी क्राउन” ने दिव्यांग बच्चों के लिये आयोजित किया पिकनिक कार्यक्रम।

विजय दुसेजा/बिलासपुर : दिव्यांग बच्चों में दिव्य प्रतिभा छिपी होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को सही समय पर सही दिशा देने की जरूरत है। इन बच्चों की छिपी अद्भुत प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए सरकार के साथ अभिभावकों को भी प्रयास करना चाहिए। कुछ बच्चे अलग होते हैं पर खास होते हैं , खास बहुत ही खास ,पर खुशियों में अधिकार तो इनका भी है। उनके इसी अधिकार को उनको देने की एक छोटी सी कोशिश करी रोटरी क्राउन बिलासपुर ने।

रोटरी क्राउन की तरफ से जस्टिस तनखा मेमोरियल स्कूल के बच्चो को वंडर वर्ल्ड में पिकनिक करवा के, ये बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनो तरह से दिव्यांग है, कोई मानसिक दिव्यांग तो कोई शारीरिक तौर पर दिव्यांग पर जीने का उत्साह और लगन किसी से कम नहीं, बच्चो ने नाश्ता किया, डांस किया गेम खेले और केक भी कटा फिर सारे बच्चों के भोजन की व्यवस्था रोटरी क्राउन की तरफ से थी , बच्चो के साथ उनकी टीचर्स और स्कूल की पूरी टीम थी रोटरी क्राउन की तरफ से असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ, अध्यक्ष नीरू भिष्ट, सचिव डा.सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल एवं भारती मोदी बसंती मोदी, पूनम मोदी, सीमा अग्रवाल, संजना केजरीवाल एवं अर्थम मोदी भी उपस्थित थे ।